केशव मौर्य बोले- झारखंड में झामुमो नीत गठबंधन के लिए बांग्लादेशी घुसपैठिए ‘वोट बैंक’ हैं

केशव मौर्य बोले- झारखंड में झामुमो नीत गठबंधन के लिए बांग्लादेशी घुसपैठिए ‘वोट बैंक’ हैं

कोडरमा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को आरोप लगाया कि बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड में झामुमो नीत गठबंधन के ‘‘वोट बैंक’’ हैं और सत्तारूढ़ पार्टी उन्हें राज्य से बाहर नहीं निकालेगी। भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ के तहत कोडरमा में एक रैली को संबोधित करते हुए मौर्य ने हेमंत सोरेन सरकार पर अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रहने और झारखंड को भ्रष्टाचार के लिए कुख्यात बनाने का आरोप लगाया। 

मौर्य ने कहा, ‘‘बांग्लादेशी घुसपैठिए, जो पहले केवल पश्चिम बंगाल तक ही सीमित थे, बड़ी संख्या में झारखंड में फैल गए हैं, जो एक बड़ी चुनौती है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली सरकार उन्हें राज्य से बाहर नहीं निकाल सकती क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानता है।’’ 

उन्होंने दावा किया कि भाजपा अवैध प्रवासियों को झारखंड की ‘‘गरिमा पर धब्बा’’ मानती है और वह एकमात्र पार्टी है जो उन्हें राज्य से बाहर निकाल सकती है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और झारखंड को भ्रष्टाचार के लिए कुख्यात बना दिया। मैं लोगों से गरीबों, किसानों के कल्याण, युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील करता हूं।’’ 

यह भी पढ़ें:-सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत के खिलाफ केस दर्ज, जानें मामला

ताजा समाचार

कासगंज: बाइक पर तमंचा लहराते समय चली गोली...छह वर्षीय बच्ची के हाथ में लगी, अस्पताल में भर्ती, आरोपी पर FIR दर्ज
हल्द्वानी: अर्द्धनग्न युवक का रामपुर रोड पर हंगामा; राहगीरों पर बरसाए पत्थर, बमुश्किल आया काबू में
हल्द्वानी: मुकेश बोरा ने दिल्ली में डाला डेरा, मुश्किल में मददगार अधिकारी, रडार पर दुग्ध संघ और यूसीडीएफ के अधिकारी
संभल: पुलिस ने किया खुलासा: सगे भाइयों ने मामा संग मिलकर की थी छात्रा की हत्या, मां भी थी शामिल, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद: हैलो मैं कोतवाल बोल रहा हूं...4 घंटे हाउस अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने सुपरवाइजर से ठगे 2 लाख, जानिए पूरा मामला
फिडे शतरंज ओलंपियाड में भारत ने पुरुष और महिला वर्ग का जीता खिताब