रामपुर : नशेड़ियों ने फेंका था ट्रैक पर खंभा, दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेन आती देख खंभे को ट्रैक पर फेंक कर भाग गए थे आरोपी, जीआरपी ने रविवार को किया घटना का खुलासा

रामपुर : नशेड़ियों ने फेंका था ट्रैक पर खंभा, दो आरोपी गिरफ्तार

जीआरपी की गिरफ्त में रेलवे ट्रैक पर खंभा रखने वाले आरोपी।

रामपुर, अमृत विचार। बिलासपुर में ट्रेन को पलटाने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार को घटना का खुलासा करते हुए जीआरपी के इंचार्ज मुकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी खंभे को चुराकर ले जा रहे थे। इस बीच ट्रेन को आता देखकर वह घबरा गए और खंभे को ट्रैक पर फेंक कर भाग गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

बुधवार की रात बिलासपुर तहसील क्षेत्र में कुछ लोगों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का खंभा रख दिया था। इसी ट्रैक से रात साढ़े नौ बजे देहरादून से काठगोदाम जाने वाली नैनी दून जन शताब्दी ट्रेन गुजर रही थी। लेकिन समय रहते लोको पायलट ने ट्रैक पर रखे खंभे को देख लिया था। उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया था। ट्रेन पलटाने की कोशिश से विभाग में हड़कंप मच गया था। एसपी व रेलवे के अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया था। एसपी रेलवे ने इस घटना का खुलासा करने के लिए जीआरपी थाने की कई टीमें लगा दी थीं। रविवार को जीआरपी एसओ मुकेश कुमार ने इस घटना का खुलासा कर दिया। 

उन्होंने बताया कि बिलासपुर की सौढ़ी कालोनी निवासी सन्नी और विजेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने घटना स्वीकार कर ली। सन्नी पर रुद्रपुर और बिलपासपुर थाने में चोरी और लूटपाट के 16 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि विजेंद्र पर दो मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी नशेड़ी हैं। नशे की लत के कारण लूट व चोरी करते हैं। 18-19 सितंबर की रात को दोनों रेलवे के पुराने लोहे के खंभे को चुराकर ले जा रहे थे। तभी ट्रेन आ गई। यह देख वह लोहे के खंभे को ट्रैक पर फेंक कर भाग गए। एसपी रेलवे ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली रामपुर और रुद्रपुर की जीआरपी को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।

एसपी व सीओ भी डाले रहे रामपुर में डेरा
बिलासपुर रेलवे ट्रैक पर खंभा रखने की जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने रात में ही रामपुर में डेरा डाल दिया था। इसके बाद जीआरपी ने संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई। इसमें आरपीएफ ने भी पूरा सहयोग किया। इस दौरान सीओ रेलवे लगातार रामपुर आते रहे, जबकि एसपी रेलवे भी घटना के बाद से रामपुर आकर पल-पल की जानकारी लेते रहे।

दो लोगों ने हजारों यात्रियों की जान को खतरे में डाला
दो नशेड़ी युवकों ने अपना खर्चा चलाने के लिए हजारों यात्रियों की जान को जोखिम में डाल दिया था। खंभा चुराने के बाद ट्रेन को आती देख वह खंभे को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर फरार हो गए थे। अगर लोको पायलट सूझबूझ से काम नहीं लेता तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोग इसके साजिश भी मान रहे थे। हालांकि दो चोरों को पकड़ने में जीआरपी के पसीने छूट गए।

ये भी पढ़ें : रामपुर : बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले को 20 साल की सजा, कोर्ट ने 26 दिन में सुनाया फैसला

ताजा समाचार

PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात
Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप
तेलंगाना विधानसभा में गूंजा संध्या थिएटर केस: सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा- अनुमति न मिलने के बाद भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए अल्लू अर्जुन
बदायूं: भाजपा विधायक समेत 16 लोगों पर गैंगरेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज