बरेली: तेंदुआ किसी ने नहीं देखा पर वीडियो वायरल, वन विभाग ने तीन गांवों में खूब बहाया पसीना फिर भी हाथ खाली

बरेली: तेंदुआ किसी ने नहीं देखा पर वीडियो वायरल, वन विभाग ने तीन गांवों में खूब बहाया पसीना फिर भी हाथ खाली

बरेली, अमृत विचार। अभी तक सियार के हमलों से लोग परेशान थे तो वहीं अब जिले में तेंदुआ आने की बात कहकर वीडियो वायरल किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि सदर तहसील के तीन अलग अलग गांवों का बताकर एक ही वीडियो वायरल किया गया। लेकिन जब वन विभाग की टीम पहुंची तो कहीं भी तेंदुआ की पुष्टि नहीं हो पाई।

दरअसल वन विभाग के कंट्रोल रूम में एक ही वायरल वीडियो को लगातार भेजा जा रहा है। वीडियो में तेंदुआ दिखाई दे रहा है। कोई परसौना तो कोई ठिरिया तो कोई मनपुरिया का वीडियो बताकर वन विभाग को फोन करने लगा। वन विभाग ने तीनों ही गांवों में जाकर ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों से बातचीत की। 

लेकिन किसी ने भी तेंदुआ देखने की बात नहीं बताई। शनिवार सुबह से लेकर रात तक टीमें गांवो में जाकर पसीना बहाती। प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी ने बताया कि अगर तेंदुआ होता तो कुछ न कुछ निशान जरूर मिलते। जिन लोगों ने वीडियो भेजा है उन्होंने भी तेंदुआ नहीं देखा। वीडियो बरेली का है भी या नहीं ये भी पुष्टि नहीं की जा सकती।

यह भी पढ़ें- मां को डायबिटीज तो खतरे में बच्चे की जान, कानपुर के नारायना मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने बताईं ये जरूरी जानकारियां...

 

ताजा समाचार

उन्नाव में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान: कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, शव लटकता देख साथी के उडे़ होश
अजब-गजब: Kanpur में 65 साल के बुजुर्ग को 25 साल का नौजवान बनाने का दिया झांसा, शातिरों ने हड़पे 35 करोड़, जानिए पूरा मामला
नगरपालिका कर्मियों की हड़ताल..बेपटरी हालत..72 घंटे में भी नहीं मना पाए जिम्मेदार 
बाराबंकी : छात्रा से छींटाकशी करने वाले पांच छात्र विद्यालय से निष्कासित
बरेली: तेंदुआ किसी ने नहीं देखा पर वीडियो वायरल, वन विभाग ने तीन गांवों में खूब बहाया पसीना फिर भी हाथ खाली
लखनऊ के होटल में बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की महिला मित्र ने गला घोंट की हत्या