तनुज पुनिया बोले, प्रधानमंत्री दलितों पर हो रहे जुल्म पर मौन : BJP सरकार में सुरक्षित नहीं बेटियां

 तनुज पुनिया बोले, प्रधानमंत्री दलितों पर हो रहे जुल्म पर मौन : BJP सरकार में  सुरक्षित नहीं बेटियां

बाराबंकी, अमृत विचार। देश की भाजपा सरकार में दलित, गरीब, बहन और बेटियां कोई सुरक्षित नहीं है। यह बात सांसद तनुज पुनिया ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र रामनगर के विकासखंड रामनगर व सिरौलीगौसपुर में अपने ऐतिहासिक स्वागत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि सत्ता का संरक्षण प्राप्त दबंग खुलेआम दलितों के घर जला रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री दलितों पर हो रहे जुल्म पर मौन हैं। बिहार प्रान्त के नवादा जनपद में महादलित टोला पर पर दबंगो ने कहर बरपाकर दलितों का घर लूटकर 100 घर जला दिये।

यह डबल इंजन की जंगलराज सरकार का एवं भाजपा के दलित प्रेम का असली रूप है। देश के गरीब, दलित, पिछड़े, किसानों, नौजवानों, बहन और बेटियों के मान सम्मान की रक्षा सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है। इसके लिये भाजपा के जंगल राज से छुटकारा पाना होगा। कांग्रेस की नीतियों एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाकर संगठन को मजबूत बनाकर हर जुल्म की आवाज के खिलाफ खड़े होकर भाजपा सरकार को विदा करना होगा। आपका मान सम्मान सुरक्षित रहे इसके लिये आपके नेता राहुल गांधी लगातार आपकी लड़ाई लड़ रहे हैं। आज के इस ऐतिहासिक स्वागत में जो आपका जोश और ऊर्जा है उसी जोश और ऊर्जा के सहारे आगे के चुनाव की लंबी लड़ाई इंडिया गठबंधन के साथियों के साथ मिलकर जीतनी है।

इस दौरान सांसद तनुज पुनिया का विकासखंड रामनगर के बिंदौरा, रानीबजार, रामनगर सपा कार्यालय, फतेहपुर मोड़, केडी खान की दुकान के सामने, भरसवां मोड़, सिलौटा मोड़, कटका और सिरौलीगौसपुर विकासखण्ड में नथुना पुल, मरकामऊ, बदोसरांय, बरौलिया और मदारपुर में भव्य स्वागत हुआ। उसके बाद तनुज पुनिया ने कोटवाधाम में बड़े बाबा के दर्शन किये

ताजा समाचार

उन्नाव में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान: कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, शव लटकता देख साथी के उडे़ होश
अजब-गजब: Kanpur में 65 साल के बुजुर्ग को 25 साल का नौजवान बनाने का दिया झांसा, शातिरों ने हड़पे 35 करोड़, जानिए पूरा मामला
नगरपालिका कर्मियों की हड़ताल..बेपटरी हालत..72 घंटे में भी नहीं मना पाए जिम्मेदार 
बाराबंकी : छात्रा से छींटाकशी करने वाले पांच छात्र विद्यालय से निष्कासित
बरेली: तेंदुआ किसी ने नहीं देखा पर वीडियो वायरल, वन विभाग ने तीन गांवों में खूब बहाया पसीना फिर भी हाथ खाली
लखनऊ के होटल में बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की महिला मित्र ने गला घोंट की हत्या