लखीमपुर खीरी: बाढ़ पीड़ितों के राहत सामग्री पर डाका, राशन किट बेचने का आरोप, वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी: बाढ़ पीड़ितों के राहत सामग्री पर डाका, राशन किट बेचने का आरोप, वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना ईसानगर के ग्रामीणों ने राहत सामग्री का वितरण कर रहे कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कर्मचारी उनसे दो सौ रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक वसूल रहे हैं, जो रुपये नहीं दे रहा है उसे राशन किट नहीं दी जा रही है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो ग्राम सधुआपुर का बताया जा रहा है।
 
थाना ईसानगर क्षेत्र शारदा नदी की बाढ़ से प्रभावित है। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो गांव सधुआपुर का बताया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण दिख रहे हैं। वह वीडियो में कह रहे हैं कि उन्हें राशन किट नहीं दी जा रही है। वितरण में लगे कर्मचारी रुपये मांग रहे हैं। रुपये न देने पर उनकी राशन किटों को पांच सौ रुपये में खुलेआम बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं 150 रुपये लेकर तिरपाल बांटने का भी आरोप लगाया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खलबली मची हुई है। एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जा रही है। यदि आरोप सही मिलते हैं तो कड़ी कार्रवाई होगी।

ताजा समाचार

नगरपालिका कर्मियों की हड़ताल..बेपटरी हालत..72 घंटे में भी नहीं मना पाए जिम्मेदार 
बाराबंकी : छात्रा से छींटाकशी करने वाले पांच छात्र विद्यालय से निष्कासित
बरेली: तेंदुआ किसी ने नहीं देखा पर वीडियो वायरल, वन विभाग ने तीन गांवों में खूब बहाया पसीना फिर भी हाथ खाली
लखनऊ के होटल में बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की महिला मित्र ने गला घोंट की हत्या
मां को डायबिटीज तो खतरे में बच्चे की जान, कानपुर के नारायना मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने बताईं ये जरूरी जानकारियां...
Kanpur: जूही यार्ड से निकली मालगाड़ी के दो डिब्बे हुए बेपटरी...एक घंटे बाद ट्रेन हो सकी रवाना, मामले की जांच शुरू