बदायूं: ठेकेदार ने गांधी ग्राउंड में डलवा दिया शव...युवक से झूला चलवाने बिजनौर ले गया था

झूला चलाने के दौरान बिजनौर में हुई मौत, परिजनों ने ठेकेदारों पर लगाया हत्या का आरोप

बदायूं: ठेकेदार ने गांधी ग्राउंड में डलवा दिया शव...युवक से झूला चलवाने बिजनौर ले गया था

बदायूं, अमृत विचार। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव पलिया मेंहदी निवासी युवक ठेकेदार के साथ मेलों में झूला चलाने का काम करता था। वह बिजनौर के चांदपुर में लगे मेला में झूला चलाने गया था। जहां उसकी मौत हो गई। ठेकेदार ने अपने कर्मचारी को उसका शव लेकर भेजा। जिसने शहर के एक मेला में लगे झूले के पास शव रख दिया। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे। पुलिस भी आ गई, परिजनों ने ठेकेदार पर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

गांव निवासी किंगलेश पुत्र अशोक मेलों में झूला चलाते थे। उनके परिजनों के अनुसार जिला रामपुर के गांव जुठा निवासी नासिर व लईक पुत्र रहीस झूला चलवाने के लिए बिजनौर ले गए थे। किंगलेश बिजनौर के चांदपुर के मंदिर पर लगे मेला में झूला चला रहे थे। जहां किसी तरह किंगलेश की मौत हो गई। आरोप है कि ठेकेदार ने झूला चलाने वाले दूसरे कर्मचारी को शव लेकर बदायूं भेज दिया। जो गांधी ग्राउंड में शव छोड़कर चला गया। ग्राउंड में रामलीला की तैयारी चल रही है। गांधी ग्राउंड में मौजूद लोगों ने किंगलेश की पहचान की और उनके परिजनों व पुलिस को सूचित किया। परिजन और कोतवाली सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंचे। परिजनों ने ठेकेदार को फोन करके जानकारी की उसने करंट लगने की बात कही। वहीं परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया। दोनों ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

नगरपालिका कर्मियों की हड़ताल..बेपटरी हालत..72 घंटे में भी नहीं मना पाए जिम्मेदार 
बाराबंकी : छात्रा से छींटाकशी करने वाले पांच छात्र विद्यालय से निष्कासित
बरेली: तेंदुआ किसी ने नहीं देखा पर वीडियो वायरल, वन विभाग ने तीन गांवों में खूब बहाया पसीना फिर भी हाथ खाली
लखनऊ के होटल में बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की महिला मित्र ने गला घोंट की हत्या
मां को डायबिटीज तो खतरे में बच्चे की जान, कानपुर के नारायना मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने बताईं ये जरूरी जानकारियां...
Kanpur: जूही यार्ड से निकली मालगाड़ी के दो डिब्बे हुए बेपटरी...एक घंटे बाद ट्रेन हो सकी रवाना, मामले की जांच शुरू