आगरा: खनन माफिया ने पुलिस पर किया हमला, सिपाही को गोली मारी

पूर्व में खनन माफिया कर चुके हैं पुलिस पर हमला, सिपाही कर चुके हैं हत्या

आगरा: खनन माफिया ने पुलिस पर किया हमला, सिपाही को गोली मारी

आगरा, अमृत विचार। यूपी सरकार की सख्ती के बावजूद खनन माफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। खेरागढ़ में खनन माफिया ने एक और दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। बालू से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को रोकने पर माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया। जब पुलिस ने उनका पीछा किया, तो माफिया ने तमंचे से फायरिंग की। गोली अजय नामक सिपाही को लगी, जिसका उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया है और कहा है कि वह खनन के कॉकस को तोड़ने के लिए ठोस कार्रवाई करेंगे। माफिया ने पुलिस पर हमला कर उन्हें खुली चुनौती दी है।

घटना सुबह 8 बजे की है। खेरागढ़ कस्बे में समाधि रोड से बालू से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रालियां आ रही थीं। सूचना मिलने पर खेरागढ़ के इंस्पेक्टर देव करन सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ ट्रैक्टर-ट्रालियों का पीछा किया। इस पर खनन माफिया के गुर्गों ने कुछ दूरी पर जाकर ट्रालियों को ट्रैक्टर से अलग कर दिया। फिर पुलिस की गाड़ी को बीच में लेकर टक्कर मारी। माफिया के गुर्गों ने पुलिस पर तमंचे से कई राउंड फायर किए। इस दौरान गोली सिपाही अजय को लग गई, जिससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा। माफिया के गुर्गे मौके से फरार हो गए। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जानकारी मिलने पर कई थानों की पुलिस फोर्स और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अब खनन माफिया और उनके गैंग पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

ताजा समाचार

नगरपालिका कर्मियों की हड़ताल..बेपटरी हालत..72 घंटे में भी नहीं मना पाए जिम्मेदार 
बाराबंकी : छात्रा से छींटाकशी करने वाले पांच छात्र विद्यालय से निष्कासित
बरेली: तेंदुआ किसी ने नहीं देखा पर वीडियो वायरल, वन विभाग ने तीन गांवों में खूब बहाया पसीना फिर भी हाथ खाली
लखनऊ के होटल में बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की महिला मित्र ने गला घोंट की हत्या
मां को डायबिटीज तो खतरे में बच्चे की जान, कानपुर के नारायना मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने बताईं ये जरूरी जानकारियां...
Kanpur: जूही यार्ड से निकली मालगाड़ी के दो डिब्बे हुए बेपटरी...एक घंटे बाद ट्रेन हो सकी रवाना, मामले की जांच शुरू