रुद्रपुर: जगदीश हत्याकांड का पर्दाफाश, नशेड़ी ने लूट के मकसद से की थी निर्मम हत्या

रुद्रपुर: जगदीश हत्याकांड का पर्दाफाश, नशेड़ी ने लूट के मकसद से की थी निर्मम हत्या

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना दिनेशपुर इलाके में हुई बुजुर्ग ई-रिक्शा चालक जगदीश सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक नशेड़ी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से लूटी गई बाइक व मोबाइल भी बरामद हुई है। बताया कि नशेड़ी ने लूटपाट के इरादे से हत्याकांड को अंजाम दिया।

शनिवार को हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए सीओ सदर एवं एएसपी निहारिका तोमर ने बताया कि 20 सितंबर को ग्राम अमरपुर निवासी गुरमीत सिंह ने थाना दिनेशपुर में एक तहरीर देते हुए बताया कि उसके पिता ई-रिक्शा चलाते हैं और रोजमर्रा की भांति 19 सितंबर को घर से निकले थे, लेकिन देर रात्रि तक घर नहीं लौटे। 20 सितंबर की सुबह दिनेशपुर इलाके में एक बुजुर्ग का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। जिसकी पहचान जगदीश सिंह के नाम से हुई।

प्रारंभिक पड़ताल में घटनास्थल से साफ जाहिर हो रहा था कि 55 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम तरीके से हत्या हुई। घटना के खुलासे के लिए थाना दिनेशपुर प्रभारी नंदन सिंह रावत की टीम ने तफ्तीश शुरू कर दी और चौबीस घंटे के अंदर ही वार्ड-तीन थाना दिनेशपुर निवासी राहुल विश्वास को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से लूटी गई बाइक व मोबाइल भी बरामद कर ली है। जांच में ही भी पता चला है कि आरोपी नशे का लती है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

ताजा समाचार

नगरपालिका कर्मियों की हड़ताल..बेपटरी हालत..72 घंटे में भी नहीं मना पाए जिम्मेदार 
बाराबंकी : छात्रा से छींटाकशी करने वाले पांच छात्र विद्यालय से निष्कासित
बरेली: तेंदुआ किसी ने नहीं देखा पर वीडियो वायरल, वन विभाग ने तीन गांवों में खूब बहाया पसीना फिर भी हाथ खाली
लखनऊ के होटल में बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की महिला मित्र ने गला घोंट की हत्या
मां को डायबिटीज तो खतरे में बच्चे की जान, कानपुर के नारायना मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने बताईं ये जरूरी जानकारियां...
Kanpur: जूही यार्ड से निकली मालगाड़ी के दो डिब्बे हुए बेपटरी...एक घंटे बाद ट्रेन हो सकी रवाना, मामले की जांच शुरू