Unnao: PM से की तिरुपति बालाजी के लड्डू में पशु चर्बी मिलाने वालों पर कार्रवाई की मांग, मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप जताया विरोध

नर नारायण सेवा समिति ने राष्ट्रीय स्तर पर सनातन वैदिक हिन्दू धर्म रक्षा बोर्ड गठन की भी मांग की

Unnao: PM से की तिरुपति बालाजी के लड्डू में पशु चर्बी मिलाने वालों पर कार्रवाई की मांग, मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप जताया विरोध

उन्नाव, अमृत विचार। तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में पशु चर्बी पाए जाने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ सनातन वैदिक हिन्दू धर्म रक्षा बोर्ड के गठन की राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दू नेता विमल द्विवेदी ने की मांग की। जहां तिरुपति के महाप्रसादम में पशु चर्बी पाए जाने से पूरा देश स्तब्ध हैं। 

वहीं नर सेवा नारायण सेवा समिति के संस्थापक विमल द्धिवेदी के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। वहीं सनातन वैदिक हिंदू धर्म रक्षा बोर्ड के गठन की भी मांग की है। ताकि मंदिरों की परंपरा व संपत्तियां सुरक्षित रह सकें।

विमल दिवेदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश की पिछली सरकार के कार्यकाल दौरान तिरुपति बालाजी प्रसाद में पशु मेद (मछली का तेल, सूअर की चर्बी और बीफ़ वसा) मिलाए जाने की बात के संज्ञान में आने से हम सभी हिन्दू समाज के लोग अत्यंत क्षुब्ध हैं। तत्कालीन वाईसीपी युसीपी सरकार द्वारा गठित टीटीडी बोर्ड को कई सवालों के जवाब देने होंगे। 

जिसे लेकर नर सेवा नारायण सेवा समिति के माध्यम से प्रधानमंत्री से सीधे इस मामले में हस्तक्षेप कर उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित करके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, महासचिव विनय द्धिवेदी, राकेश राजपूत, योगेंद्र तिवारी, सुरेश सिंह सेंगर, अंशु शुक्ला, अमित तिवारी, आरके मिश्रा, केतन अवस्थी, संदीप सिंह, राघवेंद्र पांडेय, मुकेश दीक्षित, मनीष मिश्रा, नीरज शुक्ला, पुनीत मिश्रा, शिवसेवक त्रिपाठी, मनीष अवस्थी, दिलीप तिवारी, अखिल मिश्रा, विकास सिंह सेंगर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में आनंदेश्वर मंदिर के बाहर कार सवार ने साधु पति-पत्नी को कुचला...मौत, बैक करने के दौरान हुआ हादसा, पुलिस बोली- जल्दी आरोपी को किया जाएगा गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

बालू लदा अनियंत्रित ट्रेलर पलटा,अधेड़ घायल : पीबी इण्टर कालेज के सामने हुआ हादसा,टली अनहोनी
रायबरेली : आभा आईडी पर एम्स में रोगियों को इलाज कराने में होगी आसानी
बरेली:बेटी पैदा हुई तो किया प्रताड़ित...फिर तीन तलाक देकर घर से भगा दिया
प्रियंका गांधी ने पलक की मौत पर प्रदेश सरकार को घेरा, कहा, आवारा मवेशियों से होने वाले हादसे पर सरकार बने गंभीर
तनुज पुनिया बोले, प्रधानमंत्री दलितों पर हो रहे जुल्म पर मौन : BJP सरकार में सुरक्षित नहीं बेटियां
शाहजहांपुर: शिक्षक के घर को चोरों ने बनाया निशाना, पार किये नगदी समेत लाखों के जेवर, जांच में जुटी पुलिस