आपके लक्ष्य से आपको कोई भटका सकता है तो वह केवल आप हैं: अपर जिला जज 

टीआरसी लाॅ काॅलेज मेें हिसाल बारी किदवई ने भी साझा किए अपने अनुभव

आपके लक्ष्य से आपको कोई भटका सकता है तो वह केवल आप हैं: अपर जिला जज 

बाराबंकी, अमृत विचार : टीआरसी लाॅ काॅलेज में ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे एलएलबी व बी.ए. एलएलबी के नवागत छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ दोनों मुख्य अतिथियों के साथ प्रबन्धक डाॅ. सुजीत चतुर्वेदी, प्राचार्य डा. अश्वनी गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया। छात्रा आफरीन बानों ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। 

श्री सिंह और श्री किदवई का छात्र अनुराग सिंह ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। सचिव श्री सिंह ने कहा कि जो सपना आप देखते हैं उसको पूरा करने की जिम्मेदारी भी आपकी ही है। हमको बचपन से यह सिखाया जाता है कि जो हम सोचते हैं वह नहीं हो सकता लेकिन अगर यह बात सच होती तो बहुत सारे आविष्कार न हुए होते। उन्होंने कहा कि आप जिस जीवन में हैं यह छात्र जीवन बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव होता है जीवन का। छात्र जीवन में सबसे ज्यादा सम्भलने की जरूरत होती है, सबसे ज्यादा भटकाव छात्र जीवन में ही होता है।

यदि आपको आपके लक्ष्य को प्राप्त करने से कोई रोक सकता है तो वह केवल आप हैं। बार अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई ने शिक्षा प्राप्त करने का उद्देश्य सर्वप्रथम चेतना का विकास होता है। शिक्षा का असली मतलब सीखना होता है। जीवन में कभी प्राप्त संसाधनों से शिकायत नहीं रखनी चाहिए बल्कि उन संसाधनों को बेहतर प्रयोग कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। कार्यक्रम में स्वर्ण पदक विजेता छात्रा श्रद्धा निगम ने अपने यात्रा के बारे में अनुभव साझा किये। इस मौके पर प्रवक्ता रोहिणी त्रिपाठी, छात्रा रौनक सोनी, प्रवक्ता वीर विक्रम सिंह, अखिलेश, भावना, विजय, प्रवक्ता डाॅ. दीपमाला, मंजय, नवीन, अमजद, अंकित, धर्मेन्द्र आदि मौजूद रहे।