यात्री गण कृपया ध्यान दें...अपडाउन की 8 ट्रेन नहीं रुकेंगी, यार्ड रिमॉडलिंग के कारण बदला रुट 

यात्री गण कृपया ध्यान दें...अपडाउन की 8 ट्रेन नहीं रुकेंगी, यार्ड रिमॉडलिंग के कारण बदला रुट 

दरियाबाद, बाराबंकी, अमृत विचार। दरियाबाद से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे प्रशासन ने आज से लेकर अक्तूबर के पहले सप्ताह तक इस रुट पर आवागमन करने वाली 8 ट्रेनों का रुट बदल दिया है।  अप डाउन की 8 ट्रेनों का अक्तूबर के पहले सप्ताह तक रुट बदला रहेगा।

इन ट्रेनों में 13307, 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 13309 ,13010 योगनगरी दून एक्सप्रेस, 13483 ,13484 फरक्का एक्सप्रेस, 19165, 19166 साबरमती एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों का रुट 22 सितंबर से 4 अक्तूबर तक बदला रहेगा। यह ट्रेन रायबरेली होकर लखनऊ पहुंचेगी।

वहीं यह ट्रेन वाराणसी से डायवर्ट की गई हैं। बुधनी और शाहगंज के बीच ट्रैक के नव निर्माण (यार्ड रिमॉडलिंग) के कारण ट्रेनों का रुट बदला है। यह ट्रेन अयोध्या , दरियाबाद, बाराबंकी रुट से न होकर रायबरेली होकर लखनऊ पहुंचेगी। इस विषय पर स्टेशन अधीक्षक आनंद कुमार राय ने बताया कि रुट डायवर्जन की अभी कोई जानकारी नही मिली है।