बिजनौर: ट्रेन से कटकर दो बहनों की मौत, लकड़ी लेकर लौट रही थीं घर
बिजनौर। स्योहारा थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम जंगल से लकड़ी लेकर घर लौट रही दो बहनों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। दोनों बहनें जंगल से लकड़ियां लेने गई थीं। तभी हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
शुक्रवार की शाम आंचल (19) और काजल (20) पुत्री जबर सिंह निवासी ग्राम गेंडाजूड स्योहारा गांव के पास ही स्थित रेलवे लाइन पार जंगल से लकड़ी बीनने गई थीं। लकड़ी बीनने के बाद घर लौटते वक्त आंचल और काजल रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी एक तरफ से मालगाड़ी और दूसरी तरफ से लिंक एक्सप्रेस आ गई। दोनों बहनें समझ नहीं पाईं कि किस तरफ जाएं और इसी उलझन में दोनों लिंक एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं।
यह भी पढ़ें:-Gonda News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार