लखीमपुर खीरी : पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती

दो सगे भाईयों पर रिपोर्ट, एक आरोपी पुलिस हिरासत में

लखीमपुर खीरी : पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला सुभाषनगर में दो सगे भाईयों ने रंजिशन में गुरुवार की रात घर के बाहर निकले एक युवक को गोली मार दी। गोली पीठ में धंसने से वह जमीन पर गिर गया। परिवार के लोग उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

मोहल्ला सुभाष नगर निवासी रिंकी देवी ने बताया कि करीब 20 दिनम पहले उनके पुत्र अमन कश्यप (25) से मोहल्ला कुंतीपुरम निवासी रवि त्रिवेदी और विनय त्रिवेदी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इससे आरोपी रंजिश मान रहे थे। गुरुवार की रात करीब 11: 30 बजे अमन कश्यप घर के अंदर सोने जा रहा था। तभी कुंतीपुरम निवासी विनय त्रिवेदी अपने भाई रवि त्रिवेदी के साथ उनके घर पर आ धमाका। दोनों घर के दरवाजे पर खड़े होकर गाली दे रहे थे। शोर सुनकर अमन घर से बाहर निकला ही था कि आरोपी विनय त्रिवेदी ने तमंचे से गोली चला दी। बताते हैं कि गोली उसके पीठ पर जा धंसी, जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर गया। गोली की आवाज सुनते ही परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इस पर आरोपी जान से मार देने की धमकी देते हुए तमंचा लहराते भाग निकले। खून से लथपथ पड़े अमन को देख परिवार  में चीख पुकार मच गई। परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे। सूचना पर यूपी 112 और संकटा देवी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अमन को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में भर्ती अमन की हालत ठीक बताई जा रही है। पुलिस ने घायल अमन की मां की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं पुलिस ने नामजद एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

ताजा समाचार

Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल 
Lucknow News : जमानत पर आए आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता को स्कूटी से मारी टक्कर, केस वापस न लेने पर दी धमकी, सोशल मीडिया पर किया बदनाम