नैनीताल से कैंचीधाम तक विकसित होगा ट्रैकिंग रूट

नैनीताल से कैंचीधाम तक विकसित होगा ट्रैकिंग रूट

हल्द्वानी/भवाली, अमृत विचार। पर्यटन विभाग नैनीताल से भवाली कैंचीधाम तक पैदल मार्ग को ट्रैकिंग रूट के तौर पर विकसित करेगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए 22 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं, जल्द ही कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) काम शुरू करेगा।

पर्यटन विभाग के अनुसार, नैनीताल में बिड़ला चुंगी से भवाली के गांव को जोड़ने वाला और नाचक गांव से होते हुए कैंची धाम तक जाने वाले पैदल मार्ग है। लगभग 15 किमी लंबा यह पैदल मार्ग वर्षों पुराना मार्ग है। पिछले एक दशक में रखरखाव नहीं और बारिश-आपदा से यह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था।

इधर, नैनीताल से भवाली कैंचीधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। नैनीताल से कैंचीधाम तक जाने के लिए सिर्फ मोटर मार्ग है, लेकिन ट्रैकिंग रूट नहीं है। क्षेत्रवासियों लंबे समय से ट्रैकिंग रूट बनाने की मांग कर रहे थे, इस पर डीएम वंदना सिंह ने इस मार्ग को ट्रैकिंग रूट में विकसित करने के लिए 22 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इस ट्रैक बनने से ट्रैकिंग करने वाले  पर्यटक नैनीताल से कैंचीधाम तक पैदल जा सकेंगे।

जल्द ही कार्यदायी संस्था आरईएस इस पर काम शुरू कर देगी। वहीं, आपदा में मोटर मार्ग बाधित होने पर कैंचीधाम से नैनीताल के लिए वैकल्पिक मार्ग भी मिलेगा। भवाली के निवर्तमान चेयरमैन संजय वर्मा ने बताया कि नैनीताल बिड़ला चुंगी से कैंचीधाम तक ट्रैकिंग रूट विकसित होने से पर्यटन को नए विकल्प विकसित होंगे खासकर ट्रैकिंग के शौकीन पर्यटकों के लिए। इससे रूट के किनारे पड़ने वाले गांवों के लोगों को भी रोजगार मिलेगा। 

ताजा समाचार

बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल