बहराइच: पुल से नदी में गिरा युवक, डूबने से मौत

सरयू नदी पर बने पुल पर बैठकर मछली का शिकार देख रहा था युवक

बहराइच: पुल से नदी में गिरा युवक, डूबने से मौत

फखरपुर/बहराइच, अमृत विचार। फखरपुर थाना क्षेत्र में सरयू नदी पर बने पुल पर बैठकर बुधवार सुबह एक युवक मछली का शिकार देख रहा था। तभी युवा नियंत्रण खो बैठा और वह नदी में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। गोताखोरों ने शव बरामद कर लिया है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाबूकापुर के मजरा कंठूपुरवा निवासी रोहित कुमार (30) पुत्र देवता दीन के घर से कुछ दूरी पर भग्गड़वा पुल स्थित है। सरयू नदी पर बने पुल पर रोहित गुरुवार सुबह जाकर बैठ गया। इसके बाद वह अन्य लोगों द्वारा किए जा रहे मछली का शिकार देखने लगा। इसी दौरान रोहित असंतुलित होकर सरयू नदी में गिर गया। उसकी पानी में डूबकर मौत हो गई।

हादसे की जानकारी होने पर फखरपुर थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों ने तलाश शुरू की तो सुबह 11 बजे युवक का शव पीपे में फंसा मिला। शव को बरामद कर लिया है। जहां शव मिला है, वह क्षेत्र कोतवाली देहात में आता है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोतवाली देहात पुलिस नहीं पहुंची है। फखरपुर थानाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह ने बताया कि पुल से गिरकर युवक की मौत हुई है। मालूम हो कि मृतक के दो पुत्र और एक बेटी है। पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:-Gonda Crime News: प्रेम प्रसंग में छात्र की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव