काशीपुर: बरसाती नाले में मिला दो दिन से लापता युवक का शव
काशीपुर, अमृत विचार। खाईखेड़ा के बरसाती नाले में दो दिन से लापता युवक का शव मिलने हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गया।
सोमवार को उदयावाला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी मृतक सतीश कुमार 35 अपने ससुराल खाईखेड़ी आया था। जिसके बाद सतीश बाइक से अपने तीन लोगों के साथ खाईखेड़ा के बरसाती नाले में मछली पकड़ने गया था। घर लौटने के दौरान देर शाम सतीश संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया।
काफी खोजबीन करने के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने पैगा चौकी में सतीश की गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद बुधवार सुबह पुलिस ने खाईखेड़ा बरसाती नाले से सतीश का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के तीन बच्चे हैं और वह खेती मजदूरी का कार्य करता है।