कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल की बालिका टीम विजेता, छात्राओं का शानदार प्रदर्शन
लखनऊ, अमृत विचार: माध्यमिक शिक्षा विभाग अयोध्या मंडल की देख-रेख में अयोध्या स्पोर्ट्स स्टेडियम में 16 से 18 सितंबर तक प्रदेश स्तरीय कलारीपयट्टू विद्यालयीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता की शुरुआत एसोसिएशन प्रदेश सीईओ प्रवीण गर्ग द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन तक लखनऊ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक वर्ग में अर्पित तिवारी ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक और निखिल रावत ने 40 किलोग्राम भार में स्वर्ण पदक जीता। बालिका वर्ग में प्रांशी ने चुवाडुकल में, अंशु गौतम ने मेंयपट्टू और राधा गौतम ने हाई किक और अंशिका ने 30 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही बालिका वर्ग की ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। लखनऊ सचिव नितेश सिंह, टीम मैनेजर सोमेश कुमार और सुषमा रानी ने विजेता बालिका खिलाड़ियों के साथ बालिका वर्ग चैंपियनशिप ट्रॉफी प्राप्त की।
यह भी पढ़ेः AKTU: बैडमिंटन में आईईटी 11 की शानदार जीत