सेवा क्लब ने बुद्धजीवियों का सम्मान कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
जरवल, बहराइच, अमृत विचार। सेवा क्लब के तत्वाधान में प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस बुद्धजीवियों का सम्मान कर मनाया गया। साथ ही लोगों को जीवन में सीख लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस के अवसर पर जरवल स्थित बद्री शाह शिशु मंदिर के प्रांगण मे जरवल के विशिष्ट जन ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों को उपहार देकर किया सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि लोकतंत्र सेनानी प्रमोद गुप्ता एवं सेवा क्लब संस्थापक वीपीसिंह द्वारा केक काटकर मोदी का जन्म दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सेवा क्लब के फाउंडर मेंबर वीपी सिंह के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि लोकतंत्र सेनानी प्रमोद गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए मोदी के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए देश की उपलब्धियां बतायी।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अशोक सोनी, संतोष श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव,अनिल सोनी जरवल के समाजसेवी जितेन्द्र कसौंधन, डा दीपक गुप्ता,कमाल अहमद,अमरदीप सर्राफ, ईश्वर चंद मुन्ना,आदि ने मोदी जी के दीर्घायु होने की कामना व प्रार्थना की। कार्यक्रम में जैसी राम यादव प्रधान नासिरगंज, किसान यूनियन के नेता मोहन लाल वर्मा, अजय वर्मा, मीरा देवी सहित अधिकांश लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने सौंपा इस्तीफा, छोड़ा दिल्ली के सीएम का पद