बाराबंकी में BJP के प्रभारी मंत्री सुरेश राही बोले, घर तक पहुंच समस्याओं का निदान कर रही सरकार

कारागार राज्यमंत्री ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, लाभार्थियों से की बात

बाराबंकी में BJP के प्रभारी मंत्री सुरेश राही बोले, घर तक पहुंच समस्याओं का निदान कर रही सरकार

मसौली/बाराबंकी, अमृत विचार: सीतापुर जिले के हरगांव विधानसभा के विधायक और प्रदेश सरकार में कारागार राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत नसीरनगर के चन्दनपुरवा गांव में ग्राम चौपाल एवं ' स्वच्छता ही सेवा ' अभियान का शुभारंभ किया। इससे पहले कार्यक्रम स्थल पहुंचे प्रभारी मंत्री को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस दौरान मंत्री श्री राही ने वन विभाग की मुहिम ' एक पेड़ माँ  के नाम ' के तहत पौधरोपण भी किया। इसके बाद बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने मोनी यादव पत्नी अर्जुन सिंह व करिश्मा पत्नी हंसराज की गोद भराई के साथ दिनकर पुत्र उदय प्रताप का अन्नप्राशन कराया और अंशुमान पुत्र अनुज, कान्ही पुत्री विनोद, अभी पुत्र अभय, सोनी पुत्री देशराज, आयुष पुत्र सुधीर को पोषण पोटली भी दी। इसके बाद स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेस 2 के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण लाभार्थियों सत्यनाम, उमा शंकर, सत्यवान को स्वीकृति पत्र एवं संदीप, शिवम को गरिमा कार्ड वितरित किया। केजीबीवी मसौली की छात्राओं द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ माँ वीणा पाणि सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई ।

ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के द्वार तक पहुँचकर जन समस्याओं का वहीं पर निदान कर रही है। विकास कार्यों की प्रगति पुस्तिका पढ़ते हुए राशन कार्ड, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग, निराश्रित पेंशन, पीएमश्री आवास, शौचालय, हैंडपंप आदि के विषय में जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कराए गए कार्यो के विषय में जनता से जानकारी ली और कहा कि अधिकारी गांव-गांव कैंप लगाए, जिसमें पेंशन, राशन कार्ड, आवास सहित सभी समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से किया जाए।

इस मौके पर निवर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत, एमएलसी अंगद सिंह, विधायक दिनेश रावत व ग्राम प्रधान संतोष कुमारी ने अपने विचार रखे। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।  "स्वच्छता ही सेवा 2024"  रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्या, सीडीओ अन्ना सुदन, एसडीएम आर जगत साईं, बीडीओ मसौली व प्रशिक्षु आईएएस काव्या सी, डीडीओ भूषण कुमार समेत कई आलाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-Vishwakarma jayanti: अमृत विचार के प्रिंटिंग प्रेस में विधि-विधान से की गई भगवान विश्वकर्मा की पूजा

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...