Kanpur में Avanish Dixit के बाद Unnao में पकड़ा गया पत्रकार, डायवर्जन के दाैरान जाने वाली गाड़ियों से लेता रुपये व शराब

Kanpur में Avanish Dixit के बाद Unnao में पकड़ा गया पत्रकार, डायवर्जन के दाैरान जाने वाली गाड़ियों से लेता रुपये व शराब

उन्नाव, अमृत विचार। दही थाना पुलिस ने हाईवे पर वाहन चालकों से अवैध वसूली किये जाने की शिकायत पर एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लखनऊ-कानपुर हाईवे का निर्माण करा रही पीएनसी कंपनी के वाहन चालक जीबछ साहू पुत्र जीतन साहू निवासी पीएनसी कैंप गौड़ी मार्केट सरोजनी नगर लखनऊ ने सुफियान व उसके साथियों पर हाईवे स्थित दही तिराहे के डायवर्जन के दौरान जाने वाली गाड़ियों से अपने आप को मीडिया कर्मी बता रुपये व शराब की मांग करने का आरोप लगाया था। 

बताया कि सुफियान व उसके साथी उससे 5000 रुपये व शराब की बोतल ले भी चुके है। पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में उसने बताया कि अब यह लोग अब उससे टीवी की मांग कर रहे थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज की थी। सोमवार को दही थाना के दरोगा अरविंद सिंह ने पॉलिटेक्निक के पास से सूफियान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में जेएम कोर्ट के कार्यालय में लगी आग, 150 से 200 फाइल जलने की आशंका...दमकल कर्मियों ने पाया काबू