मरीजों को अब सीएचसी पर मिलेगी एक्सरे की सुविधा : राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

मरीजों को अब सीएचसी पर मिलेगी एक्सरे की सुविधा : राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

सतरिख, बाराबंकी: अमृत विचार। कई वर्षो बाद सीएचसी सतरिख को डिजिटल एक्सरे मशीन मिल गई है। जिसका शुभारंभ सोमवार को प्रदेश के खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री ने फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने प्रसूताओं को फल भी वितरित किया।

हरख ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख में राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने डिजिटल एक्सरे मशीन का फीता काटकर उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा है कि मरीज को डिजिटल एक्सरे मशीन की  सुविधा अब सतरिख में मिलेगी। अभी तक मरीज़ों को जिला अस्पताल के अलावा निजी एक्सरे मशीनों का सहारा लेना पड़ा था। भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समुचित कदम उठा रही है।  और हर गरीब को पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क चिकित्सा सेवा दे रही है।

इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं को फल भी वितरित किया। उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लव कुमार गुप्ता ने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सीएचसी अधीक्षक डॉ. नीतिश सिंह को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रवि रावत, अमरीश रावत, सभासद दीपेश श्रीवास्तव, हरिओम शुक्ला, किसान यूनियन नेता संगम लाल रावत, डॉ रोहित सिंह, डॉ स्वाति रतन, डॉ संदीप मौर्य, बाबू अजय वर्मा, सुरेश चंद कुरील आदि लोग मौजूद रहे।

लगते ही मशीन ने शुरू किया काम

इधर राज्यमंत्री ने मशीन का लोकार्पण किया। उधर मशीन की जवाबदेही शुरू हो गई। सतरिख क्षेत्र के जैनाबाद गांव निवासी मरीज धीरज कुमार का एक्स रे मशीन से किया गया। रविवार को धीरज के साथ हुए हादसे के बाद उसका एक्स रे डाक्टर ने लिखा था। इस कारण उसका एक्स रे सबसे पहले टेक्नीशियन शिव शंकर वर्मा ने किया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में युवती से दुष्कर्म, फर्जी प्रमाणपत्र लेने आई थी पीड़िता

 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...