संभल: शादी के घर में नेग लेने पहुंचे किन्नर, बच्चों व महिलाओं के सामने उतारने लगे कपड़े, जमकर चले लात-घूंसे, जानिए पूरा मामला
संभल/सौंधन, अमृत विचार। कैला देवी थाना क्षेत्र में शादी की बधाई मांगने पहुंचे किन्नरों के साथ दूल्हे के परिजनों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जिससे एक किन्नर चोटिल हो गया। तहरीर देकर किन्नरों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
थाना क्षेत्र के गांव कैलमुड़ी निवासी बाबूजी के छोटे भाई की शादी छह माह पहले हुई थी। किन्नर बार बार युवक की शादी की बधाई लेने बाबूजी के घर आ रहे थे, लेकिन छह माह बीतने के बाद भी किन्नरों को बधाई नेग नहीं मिला। रविवार को किन्नर तमन्ना, मीनाक्षी और तानिया फिर से बाबूजी के घर बधाई लेने आए थे।
शादी की बधाई के रुपयों को लेकर बाबूजी व किन्नरों के बीच कहासुनी होने लगी। किन्नर अधिक रुपयों की मांग करते हुए बदसलूकी पर उतर आए और महिलाओं व बच्चों के सामने निर्वस्त्र होने लगे। जिससे विवाद और बढ़ गया।
बाबूजी व किन्नरों के बीच लात घूसे चले। जिसमें किन्नर तानिया चोटिल हो गया। जिसके बाद एकत्रित होकर किन्नर थाने पहुंचे और तहरीर देकर पुलिस से बाबूजी सहित दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।