लखीमपुर खीरी: बाढ़ का प्रकोप: मोहाना नदी में समा गए नेपाल पुलिस के दो बीओपी कैंप
On
पलिया कलां (लखीमपुर खीरी), अमृत विचार। भारत-नेपाल सीमा पर मोहाना नदी पर नेपाल सीमा में बने नेपाली पुलिस के दो बीओजी कैंप नदी में समा गए हैं।
भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए सीमा के दोनों तरफ बेस कैंप (बीओपी) बनाए गए थे। यह कैंप बरसात में आने वाली बाढ़ नहीं झेल पाए। पानी के प्रवाह से कैंप ढह गए, तो कुछ पानी से घिर गए हैं।
कैलाली (नेपाल) के प्रहरी उपरीक्षक(एसपी) पदम बहादुर बिष्ट ने बताया कि बाढ़ के चलते पलिया तहसील के गौरीफंटा कोतवाली अंतर्गत थारू गांव ढकिया के सामने मोहाना नदी के पार नेपाल में स्थित नकलीपुर व एक अन्य गांव में बना बीओपी कैंप रविवार को मोहाना नदी में समा गया।