बीटीएस से साजिशकर्ताओं तक पहुंचने की कवायद...कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश का मामला
कानपुर, अमृत विचार। शिवराजपुर थानाक्षेत्र में मुडेरी क्रासिंग के पास ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाकर उड़ाने की गहरी साजिश रची गई थी। घटनास्थल से बाती लगी पेट्रोल भरी बोतल, माचिस, 5 ग्राम सफेद पाउडर बरामद किया गया था। इस साजिश को एक सप्ताह बीतने वाला है, लेकिन एनआईए, एटीएस, एसटीएफ, आरपीएफ, जीआरपी, खुफिया एजेंसियों को पुख्ता सुराग हाथ नहीं लगे हैं।
ऐसे में अब घटनास्थल समेत आसपास सर्विलांस की मदद से बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) पर आकर निगाह टिक गई है। इसमें कितने संदिग्ध सक्रिय हैं, क्या लोकेशन है, देखा जा रहा है। किसी भी घटना के खुलासे में पुलिस इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, कॉल डिटेल, बीटीएस, सीडीआर, सर्विलांस के साक्ष्यों को आधार बनाती है। इस बीच मुजफ्फरनगर में एनएआई टीम संदिग्ध मौलाना को ट्रेस करने के लिए डेरा डाले है।
15 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ
घटना के 7 वें दिन पुलिस ने 15 से ज्यादा संदिग्धों को अलग-अलग गांवों से उठाकर पूछताछ की। बाद में सभी को छोड़ दिया गया। इस बीच जांच में कुछ नए गांवों को शामिल किया गया है। शनिवार को अलग-अलग टीमों ने एक बार फिर होटल, ढाबा, शराब दुकान, टोल प्लाजा, कोल्डस्टोरेज, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए।
विस्फोटक जांच के लिए आगरा अन्य सामान लखनऊ भेजा गया
घटनास्थल से बरामद किया गया सिलेंडर, बाती लगी पेट्रोल बोतल, माचिस, मिठाई का डिब्बा व झोले को फोरेंसिक ऑफिशियल लैंब लखनऊ भेज दिया गया है। वहीं मौके पर बरामद 5 ग्राम सफेद पाउडर (पोटेशियम नाइट्रेट) को आगरा जांच के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: Greenpark Stadium में दर्शक क्षमता पर अंतिम फैसला इस दिन...27 सितंबर को भारत-बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा मैच