मुरादाबाद: महिला की संदिग्ध हालत में मौत, पति समेत पांच पर रिपोर्ट दर्ज

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव की घटना, मृतक के पिता ने लगाया साक्ष्य मिटाने का आरोप

मुरादाबाद: महिला की संदिग्ध हालत में मौत, पति समेत पांच पर रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबदा। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत के बाद ससुरालियों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव दफना दिया। मामले में महिला के पिता ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  

कुंदरकी थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलड़ का चौराहा निवासी नफीस अहमद रिटायर्ड प्रधानाचार्य हैं। उन्होंने अपनी बेटी अंजुम बी (35 वर्ष) का निकाह 11 साल पहले मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव ककरघटा निवासी इमदाद हुसैन के साथ किया था। आरोप है कि निकाह के बाद से पति और ससुराल वाले दहेज के लिए अंजुम बी को परेशान करते थे। पति को एक कार खरीदकर दी इसके बावजूद उनकी मांग खत्म नहीं हुई।

आरोपी ससुराल वाले अंजुम पर दबाव बनाकर मायके से दस लाख रुपये लाने की मांग करते थे। विरोध करने पर आए दिन उसके साथ मारपीट करते। इस बीच अंजुम बी ने तीन बच्चों फरहान, नविता और अफदाल को जन्म दिया। फिर भी ससुराल वाले उसको प्रताड़ित करते थे।

आरोप है कि सात सितंबर की सुबह इमदाद, उसके पिता शाहिद हुसैन, भाई सद्दाम हुसैन, दिलशाद और इस्तेकार ने मिलकर अंजुम की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पिता नफीस अहमद और मायके से अन्य लोग पहुंचे तो शव फर्श पर पड़ा था।

उन्होंने पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा तो बेटी के ससुरालियों ने पूरे परिवार को धमकाते हुए वहां से भगा दिया। बाद में बिना पोस्टमर्टम के ही शव को दफना दिया। इसकी शिकायत मूंढापांडे थाने पर की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने मामले में डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई।

थाना प्रभारी मूंढापांडे आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति, ससुर, जेठ, देवर समेत पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:-मेरठ में दर्दनाक हादसा: Zakir Colony में तीन मंजिला मकान गिरने से सात की मौत, पांच अन्य घायल

ताजा समाचार

Fatehpur: गर्भवती छात्रा की हत्या का मामला: पुलिस ने संदिग्धों को उठाया, शुरू की पूछताछ, अनसुलझे हैं ये सवाल...
हल्द्वानी: डिग्री कॉलेज की मैडम पर लगा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप
प्रयागराज : यूपी बोर्ड परीक्षा के फॉर्म कल तक भरे जा सकेंगे, एक से पांच अक्टूबर तक संशोधन करना होगा 
पीलीभीत: टॉर्च की रोशनी डाली तो तेंदुआ देख उड़े होश, आवारा कुत्ते को बनाया निवाला
शिक्षक भर्ती मामला: चयन आयोग के बाहर डीएलएड अभ्यर्थीयो ने किया प्रदर्शन
अदालत का फैसला : अपहरण व दुराचार के दोषी को 10 साल की कैद, कोर्ट ने 35 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया