Kanpur: श्याम नगर हादसे में घायल दूसरे बजरंग दल कार्यकर्ता की भी मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Kanpur: श्याम नगर हादसे में घायल दूसरे बजरंग दल कार्यकर्ता की भी मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर, अमृत विचार। श्याम नगर में कार की टक्कर से स्कूटी सवार बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत और साथी के घायल होने मामले में घायल की अनिकेत की भी घटना के सात दिन बाद मौत हो गयी। दो दिन पहले अनिकेत कोमा में चला गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

बीती आठ सितंबर को श्याम नगर में कार सवार युवक रजा और आसिफ ने स्कूटी से जा रहे शिवकटरा निवासी अभय शुक्ला और अनिकेत को टक्कर मार दी थी। जिससे अभय की मौत हो गयी थी। वही अनिकेत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने पिता विपिन की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था। 

वही अनिकेत को सिविल लाइंस स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। दो दिन पहले वह कोमा में चला गया था। घटना के सातवें दिन अनिकेत की भी मौत हो गयी। वही उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। श्याम नगर चौकी प्रभारी धीरज शर्मा ने बताया कि अनिकेत की भी कोमा में जाने के बाद मौत हो गयी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: अनियंत्रित कार ने चाची-भतीजी को कुचला, मौके पर ही मौत, हादसे में तीन युवक घायल, आरोपी चालक फरार