Etawah: पुलिस को मिली कामयाबी; लूट की योजना बना रहे तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद...

Etawah: पुलिस को मिली कामयाबी; लूट की योजना बना रहे तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद...

इटावा, अमृत विचार। वैदपुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात को क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास से लूट की योजना बना रहे तीन शातिर बदमाशों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचा कारतूस के अलावा बाइक व मोबाइल बरामद हुए हैं। पकड़े गए दो बदमाश हिस्ट्रीशीटर हैं। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। 

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात को थाना पुलिस काटीहार के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना मिली कि वैदपुरा रेलवे स्टेशन के पास कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुये थाना वैदपुरा पुलिस टीम रेलवे स्टेशन तिराहे के पास पहुंची तो उक्त व्यक्तियों ने मोटर साइकिल से भागने का प्रयास किया। 

अपने को घिरता देख बदमाशों ने फायर कर दिया, जिसमें पुलिस की टीम बाल-बाल बच गई। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुये तीन बदमाशों को मोटर साइकिल सहित वैदपुरा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम अबरार पुत्र इरफान निवासी लुधपुरा थाना जसवन्तनगर हाल निवासी भरथना चौराहा थाना फ्रेंडस कालोनी, वारिस पुत्र दिलशाद निवासी ब्लाक नं 29 आरटीओ आफिस के पास काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन व बबलू प्रजापति पुत्र रामजीलाल निवासी ब्लाक नं. 17 आरटीओ आफिस के पास काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन बताया। 

पकड़े गए बदमाशों के पास से तीन तमंचा कारतूस के अलावा बाइक व तीन मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह लूट की योजना बना रहे थे। एसएसपी ने बताया कि वारिस व बब्लू हिस्ट्रीशीटर हैं। पकड़े गए सभी बदमाशों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शिकायत निस्तारण में नकारात्मक फीडबैक, जिलाधिकारी नाराज, सभी एसडीएम को भेजा पत्र

 

ताजा समाचार