Kanpur: पुलिस उपायुक्त सेंट्रल बोले- सौहार्दपूर्ण व सुरक्षित तरीके से मनाएं त्योहार, पुलिस ने ऐसे पेश की मानवता की मिसाल

Kanpur: पुलिस उपायुक्त सेंट्रल बोले- सौहार्दपूर्ण व सुरक्षित तरीके से मनाएं त्योहार, पुलिस ने ऐसे पेश की मानवता की मिसाल

कानपुर, अमृत विचार। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के नेतृत्व में अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल महेश कुमार और सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज ने पुलिस चौकी सद्भावना परेड के परिसर में संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। बैठक के दौरान संबंधित को दिशा-निर्देश दिए गए और सभी से सौहार्दपूर्ण तरीके से आगामी त्योहारों को मनाने की अपील की गई। 

अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों के अवसर पर शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए बाजारों में गश्त बढ़ाएं और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के संपर्क में रहें। छोटी से छोटी सूचना को भी नजरअंदाज न करें। समूह में त्योहार मनाने वाले आयोजकों के संपर्क में रहें और उनसे फीडबैक लेते रहें। किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटें। उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों को किसी गड़बड़ी या संदिग्ध अवस्था में तुरंत पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी गई।

पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल 

जरीब चौकी चौराहे पर एक महिला गुरुवार को चलती बाइक से गिर गई। जिस पर वहां यातायात का संचालन कर रहे टी आई मनोज सिंह और टीएसआई ने सिपाहियों की मदद से महिला को पकड़ाकर किनारे बैठाया। महिला की हालत बिगड़ती देख कर टी आई ने प्राइवेट वाहन से उसे तुरंत अस्पताल भेजा। राहगीरों और वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने यातायात पुलिस के इस काम की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें- Good News: स्ट्रोक के मरीजों की बचेगी जान, जल्दी मिलेगा आराम...दीपावाली से पहले हैलट अस्पताल में शुरू होगी थ्रोम्बोसिस यूनिट