कासगंज: बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

बारिश ने लगाया 'लॉकडाउन', घरों में कैद हुई जिंदगी

कासगंज: बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

कासगंज, अमृत विचार। बुधवार की सुबह से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिससे कासगंज में लॉकडाउन जैसी स्थिति बन गई है। लोग घरों में कैद हो गए हैं, और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बाजार की सड़कों पर पानी भरा होने के कारण बाजार भी बंद दिखाई दे रहे हैं।

जगह-जगह सड़कों पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया है, और कई स्थानों पर मकान की दीवारें भी ढह गई हैं। तेज बारिश और हवाओं के कारण किसानों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। रिमझिम और झमाझम बारिश ने लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। लोग केवल अत्यधिक जरूरत के कामों के लिए ही घर से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

विद्युत आपूर्ति बाधित
बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह बाधित हो गई है। कासगंज शहर में बिजली सुचारू रूप से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। भिटौना बिजली घर में जलभराव हो जाने के कारण आपूर्ति रोक दी गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। साथ ही, घरों में पेयजल की समस्या भी बढ़ गई है।

ताजा समाचार

Breaking Lucknow : रूमी गेट पर हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...
बहराइच में फार्मासिस्ट के बहन से स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार, भाई ने उठाया ऐसा कदम की हो गई चर्चा