Unnao: संजीव त्रिवेदी बने सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव, पार्टी ने सौंपा यूपी के प्रभारी का भी दायित्व
उन्नाव, बांगरमऊ, अमृत विचार। समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से बांगरमऊ नगर के मोहल्ला टेढ़ी बाजार निवासी हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव त्रिवेदी को अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है।
साथ ही पार्टी ने उनको उत्तर प्रदेश के प्रभारी का दायित्व भी सौंपा है। पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश यादव, हसीब खान प्रदेश उपाध्यक्ष युवाजन सभा, साधु यादव जिला उपाध्यक्ष, सुरेश पाल पूर्व जिला मंत्री, याकूब अली सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष, हेमंत पाल जिला महासचिव, फैसला खान, राधेलाल निषाद, संजीव शुक्ला आदि ने उन पर विश्वास जताया है कि वे इस महत्वपूर्ण पद पर मनोनयन से पार्टी के जनाधार में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।
कचहरी उन्नाव में शशिभूषण, प्रशांत प्रभु महाराज, राजजीवन पाल, आशीष कुमार, नरेंद्र बाजपेई, सुधीर कुमार व राजेश गौतम आदि अधिवक्ताओं ने संजीव त्रिवेदी का माला पहनाकर अभिनंदन किया।