लखीमपुर खीरी: बाघ ने मजदूर को बनाया निवाला, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

15 दिन में दूसरी घटना होने से लोगों में आक्रोश

लखीमपुर खीरी: बाघ ने मजदूर को बनाया निवाला, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। महेशपुर रेंज के ग्राम मूड़ा अस्सी में मजदूरी पर गन्ना बांधने गए श्रमिक पर बाघ ने हमला कर निवाला बनाया है। 15 दिन में दो घटनाएं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने छह घंटे तक गोला सिकंद्राबाद रोड पर शव रखकर जाम लगाया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के शासकीय सहायता दिलाने और बाघ को शीघ्र पकड़ने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।

मोहम्मदी वन रेंज और थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव मूड़ा अस्सी निवासी जाकिर हुसैन (45) पुत्र रोज अली मजदूरी पर गांव के ही रामनिवास उर्फ साधू वर्मा पुत्र मोहनलाल के खेत में गन्ने की बंधाई करने गए थे। बताया जाता है कि खेत में छिपे बैठे बाघ ने हमला कर निवाला बना लिया। किसी तरह परिवार वालों को सूचना मिलने पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई। 

ग्रामीणों ने जाकिर के अधखाए शव को गोला सिकंद्राबाद रोड पर रखकर 25 लाख मुआबजा दिलाने, बेटे को सरकारी नौकरी और आश्रितों को रहने के लिए आवास दिलाने की मांग की। साढ़े पांच घंटे तक चली अधिकारियों, ग्रामीणों, किसान नेताओं के मध्य वार्ता में हल नहीं निकला, तो ग्रामीण और आक्रोशित हो गए। 

अधिकारियों ने मौके की नजाकत भांपकर शासकीय सहायता और तीन दिन में बाघ पकड़ने का आश्वासन दिया तब छह घंटे के बाद शव सीलकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।

मूड़ा अस्सी में बाघ के हमले में श्रमिक की मौत हुई है। घटनास्थल पर वनकर्मियों को लगाया गया है। बाघ पकड़ने के लिए एक्सपर्ट टीम तैनात कर दी गई है। ग्रामीणों को भी सतर्क किया गया है।- संजय कुमार विश्वाल, प्रभागीय वनाधिकारी दक्षिण खीरी वन प्रभाग लखीमपुर।

यह भी पढ़ें- बदायूं: डीपीआरओ के सामने प्रधान और सहायक पंचायत के बीच मारपीट, जमकर चली कुर्सियां, देखें- VIDEO

 

ताजा समाचार