Auraiya: जिलाधिकारी ने काम कराने के लिए मजदूर के सामने रखी अजीब-सी डिमांड, लोग भी हुए हैरान, जानिए पूरा मामला

Auraiya: जिलाधिकारी ने काम कराने के लिए मजदूर के सामने रखी अजीब-सी डिमांड, लोग भी हुए हैरान, जानिए पूरा मामला

औरैया, अमृत विचार। जिले के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी के पास एक मजदूर समस्या को लेकर उनके पास पहुंचा था। जिसके बाद उनके सामने एक ऐसी घटना आई, जो चर्चा का विषय बन गई और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

डीएम की जनसुनवाई में सोमवार को बिधूना से जमीन संबंधी समस्या लेकर एक आदमी पहुंचा था। फरियादी व डीएम के बीच सवाल जवाब चल रहे थे। इसी दौरान दूर से आने की बात सुनकर डीएम ने पूछा, दूर से आए हो तो भूख भी लगी होगी। जिस पर फरियादी बोला कि साहब पराठा लेकर आए हैं। शाम तक घर पहुंचेंगे। 

तब डीएम साहब ने उनसे कहा, “खिलाओगे तो तुम्हारा काम करूंगा।” इस पर मजदूर, जो गरीब था, आश्चर्यचकित होकर बोला, “साहब, मैं आपको कैसे खिला सकता हूं?” लेकिन डीएम साहब ने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर वह उसे नहीं खिलाएगा तो उसका काम नहीं करेंगे। 

डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को यह कहते देख समस्या लेकर पहुंचे व्यक्ति ने अपने पास रखा पराठा निकाल कर उनके सामने कर दिया। जिलाधिकारी ने उस व्यक्ति के हाथों से पराठे का एक निवाला लेकर अपने मुंह में रख लिया। यह देख उस व्यक्ति की आंखें खुशी से छलक आई। 

किसी ने ये भी न सोचा होगा कि डीएम साहब सच में खाएंगे।वहां बैठे लोग इस दृश्य से हैरान थे और वह मजदूर अपनी समस्या के समाधान से ज्यादा इस बात से खुश था कि डीएम साहब ने उसके घर का पराठा खाया। बाद में उसकी समस्या का समाधान हो गया। जिलाधिकारी का फरियादियों के साथ यह अपनापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें- Kanpur: पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की फर्जी आधार कार्ड मामले में जमानत याचिका खारिज...शहर के इस थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे