हल्द्वानी: खूंखार बदमाशों की बनेगी नई लिस्ट, घोषित होगा इनाम
हल्द्वानी, अमृत विचार। खूंखार बदमाशों की लिस्ट पहले ही बनी है, लेकिन अब नए सिरे से इन्हें सूचीबद्ध करने का काम शुरू कर दिया गया है। बदमाशों को उनके अपराध के हिसाब से छांटा जा रहा है और तीन सूची बनाई जा रही हैं। अंतिम सूची में गैंग और गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध बदमाशों को शामिल किया जाएगा। साथ ही बदमाशों के सिर पर इनाम बढ़ाने की तैयारी भी शुरू हो गई है।
बदमाशों के खिलाफ नई रणनीति पर देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में मंथन हुआ है। डीजीपी अभिनव कुमार ने इसको लेकर एक बड़ी बैठक की है। डीजीपी ने हर हाल में फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। कहा है कि बदमाशों को अब नए तरीके से सूचीबद्ध करना है। इसको लेकर तीन सूची तैयार करनी हैं।
लुटेरों, डकैतों, सामूहिक दुष्कर्म और दुष्कर्म की घटनाओं में शामिल लोगों को पहली सूची में शामिल किया जाना है। इसके अलावा जिन बदमाशों पर पहले से इनाम घोषित है, उन पर और इनाम बढ़ाया जाएगा। इन्हें दूसरी लिस्ट में रखा जाएगा। जबकि तीसरी लिस्ट में गैंग चलाने वाले या गैंगस्टर, गुंडा व अन्य एक्ट के आरोपी शामिल होंगे।
गिरफ्तारी के लिए गठित होंगी विशेष टीमें
पहली लिस्ट के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमों का गठन होगा। वहीं बाकियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय थाना-चौकी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही इनाम की राशि बढ़ाने के लिए भी प्रस्ताव मांगा है।