रुद्रपुर: संदिग्ध खालिस्तानी पकड़ा, मोबाइल में मिली वीडियो

रुद्रपुर: संदिग्ध खालिस्तानी पकड़ा, मोबाइल में मिली वीडियो

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस द्वारा एक संदिग्ध खालिस्तानी को हिरासत में लेने का मामला सामने आया है। आरोप था कि युवक ने काशीपुर रोड पर स्थित सिनेमा हॉल में लगी इमरजेंसी फिल्म का पोस्टर फाड कर वीडियो वायरल कर दी थी और युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहा था। युवक को हिरासत में लेने की सूचना मिलते ही खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई और पूछताछ कर जानकारी जुटाने लगी।

बताते चलें कि दो सितंबर को काशीपुर सिनेमा हॉल में इमरजेंसी मूवी लगी थी। जिसका पोस्टर फाडकर एक युवक ने सोशल मीडिया में डालकर युवाओं को खालिस्तानी का समर्थन करने के लिए प्रेरित कर रहा था। सोशल मीडिया में वीडियो होने के बाद पुलिस की एक टीम युवक की तलाश में जुट गई।

मंगलवार को सुरागरसी के आधार पर कोतवाली पुलिस ने बहेड़ी बरेली यूपी निवासी एक बाइक सवार युवक को दबोच लिया। जिसकी बाइक पर भी खालिस्तानी शब्द लिखा हुआ था। जब पुलिस ने आरोपी युवक का वीडियो देखा,तो कई वीडियो भी मौजूद थी। जिसकी सूचना मिलते ही एलआइयू,आईबी सहित खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया।

वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा,एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सदर निहारिका तोमर ने युवक की काउंसलिंग कर जानकारी जुटाने की कोशिश शुरू कर दिया। उधर,सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि पोस्टर फाडने के मामले में युवक को पुलिस तलाश कर रही थी। फिलहाल अभी युवक से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद जो भी तथ्य सामने आएगे। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

Bahraich News: बहराइच के महसी तहसील के मैगला गांव में दिखा भेड़ियों का नया झुंड, इलाके में दहशत, जानिए क्या बोले डीएफओ
अमरोहा: BJP विधायक महेंद्र सिंह के मामा की गोली मारकर हत्या
लखनऊ में पूरा कीजिए अपने घर का सपना, आवास विकास की नई जेल रोड योजना दिवाली से, 5 हजार लोगों को मिलेगा भूखंड
RTE: इस बार 1 दिसंबर से ही शुरू हो जाएगी आरटीई के तहत नए सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया, शेड्यूल जारी
नवादा की घटना बिहार में ''डबल इंजन सरकार'' के जंगलराज का एक और प्रमाण है, खड़गे ने भाजपा और नीतीश पर साधा निशाना
मथुरा के पास कोयले से लदी मालगाड़ी के 26 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित