Video: तुमने इनका मकान कैंसिल क्यों किया... अधिकारी पर भड़के विधायक शलभ मणि, फोन पर लगाई जमकर फटकार

देवरिया। भारतीय जनता पार्टी के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी का अधिकारी को फोन पर फटकार लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि वह एक अधिकारी को फटकार लगा रहे हैं। दरअसल, भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के पास एक फरियादी ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ के तहत मिले आवास के सिलसिले में गया हुआ था, जिसका आवास अधिकारी ने अपात्र कर दिया था।
इस पर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अधिकारी को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाई। उन्होने कहा कि अगर विधायक फोन न करे तो तुम एक पात्र व्यक्ति को मकान नहीं दोगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तुम्हारा माल तुम्हारे तक नहीं पहुंचा और तुमको सिफारसी फोन नहीं आया तो तुमने पात्र की मकान अपात्र कर दिया। शर्म आती है तुम लोगों को?
विधायक ने कहा, यह नेत्रहीन हैं, अनुसूचित समाज से आते हैं। तुमने आवास क्यों कैंसिल किया, तुमको सिफारिश की जरूरत क्यों है, तुमने इनका मकान कैंसिल क्यों किया। इसका कारण मुझे बताओ। तुम अपने पिताजी के पैसे से दे रहे हो मकान कि मोदी जी और योगी जी पैसा भेज रहे हैं। तुम लोग सुधर जाओ। इतना जेल जा रहे हो, इतना कार्रवाई हो रही है।
विधायक शलभ मणि ने कहा- सुधर जाओ...
मतलब एक गरीब आदमी का मकान एक साइन करते हो और छीन लेते हो। इनका मकान देकर के मुझे बताना कि मकान की चाभी दे दिए हो कि नहीं। इनके मकान का पैसा हो गया है। इसके बाद विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि सुधर जाओ। यह सब मत किया करो। क्या तुम लोगों के पास इतनी ताकत है कि कलम में की एक साइन मारोगे और किसी का मकान छीन लोगे। मकान दे रहे है मोदी जी और योगी जी। लगता है तुम्हारे पिताजी के पैसे से मकान बन रहा है। आगे इनकी मदद कराना।
"एक गरीब आदमी का मकान एक साइन करते हो और छीन लेते हो. क्या ये मकान तुम्हारे पिता जी के पैसे से दिया जा रहा है या मोदी जी और योगी जी से पैसे से दिया जा रहा है?"
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 10, 2024
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी का एक वीडियो #Deoria… pic.twitter.com/dS83libHWg
यह भी पढ़ेः झलकारीबाई अस्पताल के कर्मचारियों की मौज, मनमर्जी से लो छुट्टी फिर कर लो ज्वाइन