प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ट्रेड शुरू करने वाली काशीपुर पहली आईटीआई होगी

प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ट्रेड शुरू करने वाली काशीपुर पहली आईटीआई होगी

काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड में प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ट्रेड शुरू करने वाली काशीपुर पहली आईटीआई होगी। प्लास्टिक क्षेत्र में भविष्य तराशने वाले छात्र-छात्राओं नए ट्रेड शुरु होने से सुनहरा अवसर मिल सकेगा।

जिले के उद्योगों में पानी की टंकी, टोंटी, बोतल, डिस्पोजल प्लेट-ग्लास और डिब्बे आदि प्लास्टिक सामग्री का उत्पादन होता है। इसके लिए तकनीकी रूप में सशक्त युवाओं की आवश्यकता होती है। उद्योगों की मांग पर आईटीआई में प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर और रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग नई ट्रेड शुरू होने जा रही है।

तीन माह पूर्व संस्थान से प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय भेजा गया था। यहां से प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को भेजा गया। आईटीआई में प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ट्रेड में दो यूनिट प्रदेश स्तर पर पहली बार खुलेगी। बता दे कि आईटीआई में मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, विद्युत कार, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, आईटीएसएम, ट्रैक्टर मैकेनिक, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग टेक्नोलॉजी, स्वीइंग टेक्नोलॉजी, कोपा संचालित है।

आईटीआई प्रधानाचार्य जेपी टम्टा ने बताया कि प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर और रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग नई ट्रेड शुरू करने समेत 11 यूनिट बढ़ाने का प्रस्ताव निदेशालय भेजा गया है। भारत सरकार की नामित टीम पूर्व में निरीक्षण कर चुकी है। संस्थान में आधुनिक मशीनें उपलब्ध है।

ताजा समाचार

बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता
Kanpur: सरकारी नौकरी लगी तो मायके वाले ले गए साथ, वापस भेजने के लिए पति से मांगे एक करोड़, जानिए पूरा मामला
बरेली: रेल यात्रियों की खतरे में जान ! ट्रेन पलटाने की बार-बार कौन कर रहा साजिश...