गोंडा: इटियाथोक में डायरिया का कहर, एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत, 6 की हालत गंभीर

बीमार व्यक्तियों का सीएचसी पर चल रहा इलाज, गांव में दवा छिड़काव करने में जुटे स्वास्थ्यकर्मी 

गोंडा: इटियाथोक में डायरिया का कहर, एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत, 6 की हालत गंभीर

इटियाथोक, अमृत विचार। इटियाथोक थाना क्षेत्र के विशुनपुर संगम गांव के मजरे मधईजोत में डायरिया का कहर टूटा है। उल्टी दस्त के चलते एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। बीमार लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य टीम प्रभावित गांवों में पहुंचकर दवा छिड़काव में जुटी है। 

गोंडा इटियाथोक में डायरिया का कहर, एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत (3)
गांव में जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम

 

इटियाथोक थाना क्षेत्र के विशुनपुर संगम गांव के मजरे मधईजोत को रहने वाले महेशदत्त के मुताबिक तीन दिन पहले 7 सितंबर को उनके 2 वर्षीय बेटे शिवा को उल्टी दस्त की शिकायत‌ होने पर स्थानीय कस्बे में एक निजी चिकित्सक को दिखाया गया था लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। हालत बिगड़ने पर वह उसे इलाज के लिए मुख्यालय ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी।‌ परिवार बेटे के मौत के सदमे से उबर भी नही सका कि 8 सितंबर को महेशदत्त के भाई गणेशदत्त की 20 दिन की मासूम बेटी चंचल और 8 साल की पल्लवी भी उल्टी दस्त की चपेट में आ गयीं। चंचल ने तो 8 सितंबर को ही दम तोड़ दिया जबकि पल्लवी 9 सितंबर को काल के गाल में समा गयी।

एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत (2)
एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत

 

 एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत के बाद सोमवार को इसकी जानकारी स्वास्थ्य महकमें को हुई तो हड़कंप मच गया। तत्काल गांव में स्वास्थ्य टीम भेजी गयी। जांच के दौरान गणेशदत्त की बेटी श्रद्धा (4), अनीता तिवारी(40) पत्नी उग्रसेन, सुनीता(45) पत्नी चंद्रशेखर, अमन (22) पुत्र उग्रसेन, दीपशिखा(22) पत्नी अमन व आदर्श (16) पुत्र उग्रसेन उल्टी दस्त से पीड़ित मिले। सभी को लाकर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 

गोंडा इटियाथोक में डायरिया का कहर, एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत (5)

सीएचसी अधीक्षक डा सुनील ने बताया कि उल्टी दस्त से तीन बच्चों की मौत हुई है, जबकि 6 लोग बीमार है। उन्हें सीएससी में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज चल रहा है‌‌। प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य टीम भेजी गई है और दवा का छिड़काव कराया जा रहा है साथी ग्रामीणों से साफ सफाई रखने की भी अपील की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- हरदोई: मीडिया सेल प्रभारी लाइन हाजिर, बदले गए 11 चौकी प्रभारी

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया