लखीमपुर खीरी: दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने का झांसा देकर महिला से ठगे 40 हजार

आरोपी महिला समेत दो के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी: दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने का झांसा देकर महिला से ठगे 40 हजार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली के गांव ओदरहना निवासी एक महिला ने उसकी दिव्यांग पुत्री को बैटरी से चलित साइकिल दिलाने और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 40 हजार रुपये ठगे जाने का आरोप लगाया है। कोतवाली सदर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
  
गांव ओदरहना निवासी नाहिदा ने बताया कि वह काफी गरीब है। उसके पति ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पाषण करते हैं। भूमिहीन होने के कारण गांव में ही सड़क किनारे पॉलिथीन डालकर गुजर बसर कर रही है। एक पुत्री दिव्यांग है। वह चल फिर नहीं पाती है। 20 जनवरी 24 को रामापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी अर्चना वर्मा पत्नी अनिल कुमार वर्मा गंगाबेहड के एक युवक के साथ आई और कहा कि तहसील से जांच करने आई आई हूं। आपकी स्थिति काफी दयनीय है। आपकी जवान विकलांग पुत्री है, जो चल नहीं पाती रोड पर रह रही हो। सब कुछ देखने के बाद अर्चना ने कहा आज के बाद रोड पर नहीं रहोगी। पट्टे की जमीन दिलाकर प्रधानमंत्री आवास दिला दूंगी। दिव्यांग पुत्री का सार्टिफिकेट बनवाकर उसे बैटरी वाली साइकिल दिला दूंगी। इसके लिए सिर्फ 40 हजार रूपये खर्च होंगे। वह आरोपी महिला के झांसे में आ गई और एक सराफ से ब्याज पर 40 हजार रूपये लाकर तहसील में अर्चना को दे दिया, जिसका रुपये देते हुए वीडियो भी उसके पास है। अर्चना ने पुत्री का आधार कार्ड, बैंक पासबुक और पिता की बैंक पासबुक ले ली। 15 दिन में काम होने का वादा किया। 15 दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद जब काम नहीं हुआ तो उसने अर्चना ने बात की। अर्चना ने उसे बताया कि एसडीएम नहीं बैठे हैं। पट्टे पर साइन होना है। इस तरह बहाने बनाकर अर्चना सात माह से उसे टरका रही है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर अर्चना व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपार्ट दर्ज की गई है। छानबीन की जा रही है।

ताजा समाचार

Breaking Lucknow : रूमी गेट पर हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...
बहराइच में फार्मासिस्ट के बहन से स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार, भाई ने उठाया ऐसा कदम की हो गई चर्चा