Kanpur: शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में नहीं बल्कि अब इस जगह पर बनेगा कृत्रिम तालाब...यहां पढ़ें

Kanpur: शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में नहीं बल्कि अब इस जगह पर बनेगा कृत्रिम तालाब...यहां पढ़ें

कानपुर, अमृत विचार। शहर में छठ पूजा के लिये नगर निगम ने कृत्रिम जलाशय बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। नगर निगम इस बार लगभग 10 लाख रुपये से शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क के बगल में कृत्रिम तालाब का निर्माण करायेगा। इसके लिये नगर निगम 17 सितंबर को टेंडर कराने जा रहा है। 

शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जीर्णोद्धार किया गया है। इसलिए इस पार्क के बीच में कोई खोदाई नहीं होगी। श्रम विभाग के ऑफिस के पास खाली पड़ी जगह पर नगर निगम कृत्रिम तालाब बनाएगा। 

अभी तक शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क में कृत्रिम घाट बनाया जाता था। अब सेंट्रल पार्क में कानपुर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत क्रिकेट मैदान, फुटसल मैदान, जॉगिंग ट्रैक व अन्य कार्य कराया गया है। जिसके बाद यहां छठ पूजा नहीं की जा सकेगी। स्थानीय छठ पूजा समिति की मांग पर नगर निगम ने पार्क के बगल में ही श्रम विभाग के ऑफिस के पास खाली जगह में कृत्रिम जलाशय बनाने का निर्णय लिया है। 

क्षेत्रीय पार्षद विनोद गुप्ता ने बताया कि नगर निगम 17 सितंबर को टेंडर कराएगा। दुर्गा पूजा के लिये भी  परमट स्थित काली मठिया के पास कृत्रिम जलाशय का निर्माण व संपर्क मार्ग का सुधार कार्य होगा। 5 लाख रुपये से होने वाले कार्य के लिये 10 सितंबर को टेंडर होंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नगर निगम में भी ई-ऑफिस प्रणाली होगी लागू, कर्मचारियों व अधिकारियों का गूगल फॉर्म में डाटा भरना शुरू