कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की साजिश: बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट, लिखा- उच्च स्तरीय हो जांच

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की साजिश: बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट, लिखा- उच्च स्तरीय हो जांच

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में शिवराजपुर स्टेशन के पास कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन पलटाने की रविवार रात को साजिश की गई। तेज धमाका होने के बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दी। वहीं, घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और एक संदिग्ध झोला बरामद हुआ। झोले में बारूद और माचिस रखी हुई थी।

IMG-20240908-WA0020

माना जा रहा है कि गैस से भरा सिलेंडर नहीं फटा और ट्रेन पटरी से नहीं उतरी अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। मामले में रेलवे अधिकारी ने शिवराजपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। सोमवार को आईजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी, एटीएस के अधिकारी, आईबी, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले में पुलिस ने घटनास्थल के पास से जिस मिठाई की दुकान का झोला मिला था, उसकी दुकान में लगे डीवीआर को भी कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि कई लोगाें को उठाकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। 

मायावती ने ट्वीट कर लिखा ये...

mayawati tweet

ये भी पढ़ें- कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे के अधिकारी ने दर्ज कराई FIR, आधा दर्जन से अधिक को पुलिस ने उठाया