कानपुर में टीचर ने 11 वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा: शरीर पर चोट के मिले निशान, इतनी सी बात से थे नाराज...
हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के अर्रा की घटना, पुलिस कर रही जांच
कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में क्लास में तेज आवाज में चिल्लाने पर टीचर पर 11वीं के छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने छात्र का उपचार कराकर घर भेज दिया और परिजनों को बताने पर फेल कर देने की धमकी दी। स्कूल न जाने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित छात्र के पिता ने थाने पहुंचकर टीचर के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गल्लामंडी निवासी पिता के अनुसार वह ऑटो चला कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनका 16 वर्षीय पुत्र अर्रा स्थित एक इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र है। उन्होंने प्रार्थना पत्र में बताया कि बेटा दो दिन से स्कूल नहीं जा रहा था, जिस पर मंगलवार को स्कूल न जाने की बात पूछी।
इस पर बेटे ने बताया कि शनिवार को क्लास में दो छात्र आपस में झगड़ा कर रहे थे। इस पर उसने तेज आवाज में बोल दिया था। उसी समय क्लास टीचर आ गए और पहले तो डंडे से पीटा फिर लात घूसों से बेरहमी से मारापीटा व जाति सूचक गालियां दी।
तबियत बिगड़ने पर स्कूल प्रबंधन के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका उपचार कराकर वापस स्कूल लाया गया और घर पर बताने पर फेल कर देने की धमकी दी गईं। पीड़ित पिता के अनुसार बेटे के शरीर पर चोटों के निशान है। इस संबंध में हनुमंत विहार थाना प्रभारी उदय प्रताप ने बताया कि छात्र के पिता ने प्रार्थना पत्र दिया है, जांच कराई जा रही है।