बहराइच: मंगेश यादव एनकाउंटर की हो उच्च स्तरीय जांच, सपा लोहिया वाहिनी ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना

बहराइच: मंगेश यादव एनकाउंटर की हो उच्च स्तरीय जांच, सपा लोहिया वाहिनी ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना

बहराइच, अमृत विचार। समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव की अगुवाई में सोमवार को कार्यकर्ता काफी संख्या में एकत्रित हुए। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

जिलाध्यक्ष ने छात्रसंघ चुनाव बहाल करने, पिछड़े और दलित छात्रों को शिक्षण संस्थानों में आरक्षण तथा छात्रवृति देने की मांग की। भेड़िए के हमले में मृत लोगों को 20 लाख रूपये मुआवजा देने, शिक्षा का बजारीकरण रोकने और सामान्य शिक्षा नीति को लागू करने की मांग की।

सपाइयों ने मंगेश यादव एनकाउंटर की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। साथ ही दोषियों को सजा देने की मांग की। इसके बाद सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपा। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Indian Railways ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का इस्तीफा मंजूर किया