Kamlesh Fighter: जेल भेजे गए कमलेश फाइटर की खुलेगी हिस्ट्रीशीट...फरार साथियों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ कर रही छापेमारी

पुराने 7 और नए दर्ज किए गए मुकदमों में तैयार किया जा रहा डोजियर

Kamlesh Fighter: जेल भेजे गए कमलेश फाइटर की खुलेगी हिस्ट्रीशीट...फरार साथियों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ कर रही छापेमारी

कानपुर, अमृत विचार। ब्लैकमेलिंग कर जबरन वसूली के आरोप में जेल भेजे गए कमलेश फाइटर की भी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस जहां एक ओर उसके गैंग को रजिस्टर्ड करने की तैयारी कर रही है। वहीं इससे पहले उसके पुराने सात और हाल में दर्ज किए गए 6 नए मुकदमों का डोजियर तैयार करने में जुट गई है। कमिश्नरेट के उच्चाधिकारियों के आदेश पर उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं कमलेश के साथ मुकदमों में नामजद और साथी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं। 

कमलेश फाइटर पर कर्नलगंज में एक नजीराबाद में तीन और अन्य थानों में रंगदारी, धमकाने के आरोप में अलग-अलग पीड़ितों ने मुकदमे दर्ज कराए थे। मामले दर्ज होने शुरू हुए तो कमलेश फाइटर भूमिगत हो गया था। इसके बाद बीच-बीच में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहा था। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित की थी। जिसके बाद नजीराबाद पुलिस ने क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम की मदद से उसे बांदा नरौनी ससुराल से साले सूरज के साथ गिरफ्तार कर लिया था।

एडीसीपी सेंट्रल के अनुसार इस मामले में उसके खिलाफ पुराने 7 मामले दर्ज हैं। वहीं हाल में अलग-अलग थानों में 6 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस इन सभी का डोजियर तैयार कर रही है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर कमलेश फाइटर की हिस्ट्रीशीट खोलने का आदेश जारी हुआ है। जिस पर काम शुरू कर दिया गया है। वहीं उसके साथियों की तलाश में कई टीमें उनके परिजनों और नाते रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर के साथ पेट्रोल बम रखा...ट्रेन की स्पीड थी काफी तेज

ताजा समाचार

Kannauj में दुष्कर्म मामला: नवाब सिंह की जमानत पर इस दिन आएगा फैसला...दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जज ने निर्णय किया सुरक्षित
मुरादाबाद: बोनट पर लटके युवक की एक किलोमीटर तक अटकीं सांसे...कार सवार की हरकत ने किया हैरान
Budaun News : बदायूं पुलिस लाइन में दो महिला सिपाहियोंमें क्यों हो गई पटका-पटकी, छक्के छूट गए
Kushinagar News | कुशीनगर पुजारी हत्याकांड पर सियासी बवाल, BJP MLA का पुलिस को सपोर्ट, भड़की Congress
Bareilly News : बरेली में भांजे के घर जा रहे मामा की सड़क हादसे में मौत, भांजा गंभीर घायल
Ayodhya News | मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद का Nomination, क्या बोले सपा MP अवधेश प्रसाद?