लखनऊ में तीन मंजिला इमारत के ढहने की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित

लखनऊ में तीन मंजिला इमारत के ढहने की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित

लखनऊ। लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम तीन मंजिला एक इमारत ढहने के प्रकरण की गहन जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांच समिति का अध्यक्ष प्रदेश के गृह सचिव डॉक्टर संजीव गुप्ता को बनाया गया है। 

उनके मुताबिक, इमारत ढहने की गहन जांच के लिए डॉक्टर गुप्ता के नेतृत्व वाली इस सदस्यीय समिति में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सचिव बलकार सिंह एवं लोक निर्माण विभाग, लखनऊ के मुख्य अभियन्ता (मध्य क्षेत्र) विजय कनौजिया को सदस्यों के तौर पर शामिल किया गया है। सूत्रों ने बताया कि जांच समिति से घटना के कारणों की समग्र रूप से जांच कर अपनी रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को प्रस्तुत करने को कहा गया है। 

उनके अनुसार, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने निर्देश दिया है कि तीन सदस्यीय समिति घटना के कारणों की तह तक जांच करें। लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम करीब पांच बजे तीन मंजिला इमारत ढहने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी और हादसे में 28 लोग घायल भी हुए हैं। 

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की छठी सूची की जारी, देखें लिस्ट

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें