Fatehpur: चेकिंग से रोकने पर झल्लाया युवक...हेड कांस्टेबल की फाड़ दी वर्दी, बिल्ला नोच कर मोबाइल भी तोड़ा

Fatehpur: चेकिंग से रोकने पर झल्लाया युवक...हेड कांस्टेबल की फाड़ दी वर्दी, बिल्ला नोच कर मोबाइल भी तोड़ा

फतेहपुर, अमृत विचार। चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार ने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की और बिल्ला नोचकर वर्दी फाड़ दी। साथ ही मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिया। मामले में पुलिसकर्मी की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा के साथ अन्य सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

शहर की ट्रैफिक पुलिस में रामानंद यादव हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सुबह उनकी ड्यूटी सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर स्थित बुलेट चौराहे पर लगी थी। साथ में होमगार्ड सज्जन सिंह और जगदीश सिंह भी ड्यूटी पर तैनात थे। 

इस दौरान श्याम नर्सिंग होम की तरफ से एक बाइक सवार यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना हेलमेट के तेज रफ्तार से आ रहा था। जैसे ही बाइक सवार चौराहे के पास पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा, लेकिन बाइक सवार आगे निकल गया। पीछा करते हुए हेड कांस्टेबल रामानंद ने कुछ ही दूरी पर रोक लिया और सरकारी मोबाइल से बाइक की फोटो खींचने लगे। 

इससे आग बबूला बाइक सवार आरोपी ने पुलिसकर्मी रामानंद से अभद्रता करते हुए बिल्ला नोच लिया और वर्दी भी फाड़ दी। आरोपी यही नहीं रुका अभद्रता की हद पार करते हुए पुलिसकर्मी का मोबाइल छीना और पटक कर तोड़ दिया। पुलिसकर्मी ने दूसरे मोबाइल से तत्काल कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। 

इस पर सदर कोतवाली का फोर्स आनन-फानन मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी आसिफ निवासी यूसुफजई मुराईन टोला चौकी के पीछे थाना सदर कोतवाली है। सदर कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि हेड कांस्टेबल रामानंद यादव की तहरीर के आधार पर मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: अब पुलिस नहीं करेगी उत्पीड़न...टेंपो और ऑटो के 20 स्टैंड चिह्नित, इतने रूटों पर होगा सवारी वाहनों का संचालन

ताजा समाचार

जो बाइडन ने की कैलिफोर्निया में दो नए राष्ट्रीय स्मारकों की घोषणा
बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली