बरेली: सारेगामापा फेम सिंगर रेनू नागर बिखेरेंगी सुरों का जादू...
On
बरेली, अमृत विचार: इंडियाज विनिंग स्टार ''सपनों की उड़ान'' सीजन-5 के लिए रविवार शाम 7.30 बजे इंडियन आइडल और सारेगामापा फेम सिंगर ''रेनू नागर'' की स्टार नाइट और ग्रांड फिनाले का भव्य कार्यक्रम है।
इंडियाज विनिंग स्टार एक ऐसा मंच है, जिसने सभी सीजन में अपने कलाकारों को एक उचित पहचान और नया मंच देने का काम किया है। रविवार को स्वर्ण फार्म, सुरेश शर्मा नगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए भव्य तैयारियां की गईं।