Kanpur: शहरकाजी बोले- सीरते सहाबा की शिक्षाओं को अपनाएं मुसलमान
कानपुर, अमृत विचार। शहरकाजी हाफिज कारी मामूर अहमद जामई ने मुसलमानों से कहा है कि सीरते सहाबा की तालीमात (शिक्षा) को अगर हम सब अपनी जिंदगी में अपना लें तो जिंदगी बहुत खुशगवार हो सकती है।
जुमा की नमाज के बाद अंजुमन फरोग सुन्नत की शहरकाजी हाफिज, कारी मामूर अहमद जामई की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें बड़ी संख्या में उलेमा ने शिरकत की। सर्वसम्मति से तय हुआ कि परेड ग्राउंड पर दो दिवसीय जलसा 7 दिसंबर से होगा।
उन्होंने बताया कि परेड ग्राउंड पर पिछले 46 वर्षों से सीरते सहाबा जलसा हो रहा है और इस बार भी 7 व 8 दिसंबर 2024 को जलसा होगा। कारी मुहम्मद गजाली खान ने कुरआन पाक की तिलावत की। मौलाना मुख्तार अहसन जामई ने अमन-ओ-अमान की दुआ कराई।
अंजुमन के महासचिव मुफ्ती इकबाल अहमद कासमी, सचिव मुफ्ती अब्दुर्रशीद कासमी, मौलाना मुख्तार अहसन जामई, जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह कासमी, मौलाना मुहम्मद अनीस खां कासमी, मौलाना मुहम्मद इनामुल्लाह कासमी, मुफ्ती इजहार मुकर्रम कासमी आदि मौजूद थे।