Kanpur Crime: स्क्रैप कारोबारी से 2.40 करोड़ की ठगी, पिता-पुत्रों समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट

फजलगंज थानाक्षेत्र का मामला, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Kanpur Crime: स्क्रैप कारोबारी से 2.40 करोड़ की ठगी, पिता-पुत्रों समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट

कानपुर, अमृत विचार। फजलगंज में स्क्रैप कारोबारी से आरोपियों ने 2.40 करोड़ की ठगी कर ली। पीड़ित का आरोप है कि मामले की शिकायत फजलगंज पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हु, जिस पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्रों समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। 

गड़रियनपुरवा निवासी स्क्रैप कारोबारी राजेश गोस्वामी ने बताया कि उनकी फर्म से सरोजनी नगर निवासी दुर्गेश चंद्र गुप्ता, उनके भाई प्रकाश चंद्र, अजीत गुप्ता व पिता नेबूलाल ने करीब 2.40 करोड़ का स्क्रैप खरीदा था। बीते साल 4 फरवरी को आरोपियों से रुपयों की मांग की गई तो उन्होंने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। 

आरोप है कि फजलगंज पुलिस से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नही की गई। जिस पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर फजलगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी,अमानत में खयानत व धमकाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कटिहार-अमृतसर सहित कई ट्रेनों के फेरे बढ़े