Elvish Yadav: एल्विश यादव की संपत्ति होगी जब्त, ED कर रही तैयारी, जानें पूरा मामला

गुरुवार को ईडी ने किया था 8 घंटे की लंबी पूछताछ

Elvish Yadav: एल्विश यादव की संपत्ति होगी जब्त, ED कर रही तैयारी, जानें पूरा मामला

लखनऊ, अमृत विचार। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रेव पार्टी में सांपों के जहर की आपूर्ति के गंभीर आरोप से घिरे यू-ट्यूबर एल्विश यादव की संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी में जुट गई है। वहीं, उनके खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर रही है। जिसे कोर्ट में दाखिल करेगी। वहीं, गुरुवार को एल्विश से ईडी के अधिकारियों ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ की। उससे गायब फाजिलपुरिया के गानों में प्रयुक्त सांपों को लेकर भी कई सवाल किए। पर, वह लगातार चुप्पी साधे रखा।

ईडी ने एल्विश से अगस्त माह में दो बार लंबी पूछताछ कर चुकी है। अब उसके विरुद्ध कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किए जाने की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक एल्विश व गायक फाजिलपुरिया की संपत्तियां जब्त किए जाने की भी तैयारी है। इसके लिए ईडी ने यू-ट्यूब से फाजिलपुरिया व एल्विश की कमाई को लेकर जानकारी भी जुटाई है। फाजिलपुरिया के जिस गाने में सांप दर्शाए गए थे, उस गाने से लगभग 50 लाख रुपये की कमाई हुई थी। ईडी ने आठ जुलाई को गायक फाजिलपुरिया से भी लंबी पूछताछ की थी।

एल्विश से कई बिंदु पर किए सवाल

ईडी ने तीन दिन पहले एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन उसने आने में असमर्थता जाहिर कर समय मांगा था। गुरुवार की सुबह एल्विश ईडी कार्यालय पहुंचा। जहां शाम 7 बजे तक कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई। आय और संपत्तियों के बारे में भी सवाल-जवाब किए गए। एल्विश से हरियाणा के गायब फाजिलपुरिया को लेकर भी सवाल किए गए।

फाजिलपुरिया अपने एक गाने में गले में सांप लटकाए नजर आए थे। इस संबंध में पूछताछ की गई। ईडी की जांच में सामने आया था कि सांप एल्विश ने उपलब्ध कराए थे। गौतमबुद्धनगर में नवंबर 2023 में रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई किए जाने को लेकर एफआइआर दर्ज कराई गई थी। ईडी ने एफआइआर को आधार बनाकर मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल संचालक समेत दो गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव
लखीमपुर खीरी: अक्रोशित सपाइयों ने फूंका अमित शाह का पुतला, महिला सभा की अध्यक्ष झुलसीं