सीतापुर: एक ही फंदे में झूलते मिले पुरुष और महिला के शव, जानें पूरा मामला

रेउसा थाना क्षेत्र के बिजेहरा गांव में हुई घटना

सीतापुर: एक ही फंदे में झूलते मिले पुरुष और महिला के शव, जानें पूरा मामला

सीतापुर, अमृत विचार। रेउसा थाना क्षेत्र के बिजेहरा गांव के बाहर पुरुष और महिला के शव पेड़ से एक ही फंदे में लटके हुए मिले। जांच पड़ताल के बीच पता चला कि दोनों के मध्य काफी समय प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। एएसपी प्रकाश कुमार के मुताबिक, बिजेहरा निवासी 50 वर्षीय नकछेद का 45 वर्षीय सलीमुन के मध्य प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। इस बात की खबर परिवार के अलावा पूरे गांव को थी। दोनों के शव पेड़ से लटके मिले हैं। परिजनों का कहना है कि अज्ञात कारणों के चलते दोनों ने फांसी लगाई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कराई जा रही है। निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- सीतापुर: फिरौती के लिए सीतापुर से अगवा किया, रुपए न मिले पर लखीमपुर में की बालक की हत्या